Hazaribagh: जिले के पदमा थाना क्षेत्र स्थित सरिया चट्टी में गुरुवार को संदिग्ध हालत में एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के एक युवक पर लगाया है. परिजनों का कहना है कि महिला सरैया स्टैंड किसी काम से गई थी. इसके बाद उसकी मौत की सूचना मिली. महिला की पहचान सरैया चट्टी निवासी कारू राम की पत्नी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शव को देखने से लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : हाईकोर्ट ने राज्य में प्रमोशन पर लगायी रोक, जानें पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि करीब 2:30 बजे पदमा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. उसके बाद शाम 4:30 बजे घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. दूसरी ओर शहर के इंद्रपुरी चौक के पास पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. लोगों का कहना है कि यह काफी देर से दीवार से सटकर सोया हुआ था. लोगों को लगा कि शराब के नशे में पड़ा है. काफी देर के बाद सदर थाना को इसकी सूचना दी गई. उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने छानबीन की. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस : कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोले राहुल, जो करना है कर लो…हम नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं