को इंदिरा व राजीव गांधी के बलिदान पर गर्व, कहा, मोदी जी बेचते हैं सपने, लोगों में गुस्सा है
यूट्यूबर ने फौजी पर बनाया वीडियो
वहीं आज आज वैलेंटाइन-डे भी मनाया जा रहा है. एक ओर जहां लोग इस दिन को पाश्चात्य संस्कृति की कॉपी करने का दिन बताते हैं. हजारीबाग में आज का दिन बलिदान दिवस के रूप में मनाने की प्रेरणा देनेवाली युवा शक्ति इस बार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि, आज पुलवामा हमला में देश के 44 जवान शहीद हुए थे. उन्हें याद करने का दिन है. आज बलिदान दिवस है. हजारीबाग के युवा यूट्यूबर निशांत सोनी एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रेरणादायक स्टोरी यूट्यूब पर बनाकर लोड किया है. जिसके माध्यम से उन्होंने फौजियों को अपना प्रेमी बताया है. और आज का दिन बलिदान दिवस के रूप में मना कर, दिवंगत फौजियों की आत्मा के साथ-साथ सेवानिवृत्त फौजियों को भी सम्मान देने का प्रयास किया है. आज के युवा किस तरह अपनी कार्यशैली के माध्यम से प्रेरणा के संदेश दे रहे हैं. हजारीबाग रिटायर्ड फौजी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद ओझा ने कहा कि, वे काफी खुश एवं गौरवान्वित हैं. यह देखकर कि, आज की युवा पीढ़ी हम फौजियों को अनेक रूपों में सम्मान दे रही है. और आज हमें अपना प्रेमी बताते हुए वैलेंटाइन-डे भी सेलिब्रेट कर रहा है. आपको बता दें कि, अब तक 20 लाख व्यूज इस स्टोरी के सोशल मीडिया पर मिल चुका है. मात्र कुछ दिनों में इतने लोगों की पसंदीदा स्टोरी हो जाना बड़ी बात है. इसे भी पढ़ें- आर्मी">https://lagatar.in/army-chief-narwane-said-on-army-day-the-sacrifice-of-our-soldiers-in-galvan-will-not-go-in-vain/18040/">आर्मीडे पर सेना प्रमुख नरवणे ने कहा, गलवान में हमारे सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा

Leave a Comment