Barhi: हज़ारीबाग़ के बरही प्रखंड के बरसोत निवासी चेतलाल कुशवाहा पिता बासुदेव महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई . मिली जानकारी के अनुसार ताजिया जुलूस के कारण जीटी रोड को वन वे कर दिया गया था. युवक अपने घर से होटल जा रहा था, इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में तीव्र गति से आ रहे स्कोर्पियो के चपेट में आ गया. टकराने से वह दूर गिर गया. उसके सिर और छाती में गंभीर चोट लगी. बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई . इसे भी पढ़ें-
हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-due-to-lack-of-proper-rain-the-last-hope-of-the-farmer-rests-on-god/">हजारीबाग:
माकूल बरसात नहीं होने से किसान की अंतिम उम्मीद भगवान पर टिकी 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/hhhh-2-1.jpg"
alt="" width="596" height="578" />
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग भेज दिया. स्थानीय लोगो का कहना है कि जुलूस के दौरान पुलिस मौजूद नही थी. जिस कारण गाड़िया बेतरतीब तरीके से लगी हुई थी. साथ ही काफी भीड़ भाड़ भी थी. यदि पुलिस तैनात होती तो शायद यह हादसा नही होता .मृतक चेतलाल की शादी 3 वर्ष पूर्व हुआ था वह अपने पीछे अपनी पत्नी और एक छोटी बच्ची छोड़ गए हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment