Search

भारतीय युवा प्रवासी सम्मेलन में हजारीबाग की बेटी मुस्कान का चयन

Hazaribagh : हज़ारीबाग की बेटी मुस्कान कुमारी सिन्हा का चयन नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित भारतीय युवा प्रवासी सम्मेलन में हुआ है. इसका आयोजन 8 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा. सभी प्रतिभागियों को 7 जनवरी तक इंदौर पहुंच जाना है. इसमें पूरे भारतवर्ष से 49 प्रतिभागियों का चयन हुआ, जिसमें झारखंड राज्य से 2 प्रतिभागी चयनित हुए हैं. इसमें एक नाम मुस्कान कुमारी सिन्हा का है. भारतीय युवा प्रवासी सम्मेलन के चीफ गेस्ट गुयाना के राष्ट्रपति ईरफान अली हैं और यह आयोजन हर 2 सालों में एक बार होता है. यहाँ से सर्वश्रेष्ठ वक्ता का चयन G 20 समिट के लिए होना है. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-youth-was-hostage-in-jammu-and-kashmir-for-6-years-freed-on-the-initiative-of-the-organization-shaheed-bhagat-singh/">झारखंड

का युवक जम्मू-कश्मीर में 6 साल रहा बंधक, संस्था शहीद भगत सिंह की पहल पर हुआ मुक्त

कई उपलब्धि हासिल कर चुकी है मुस्कान

यह बहुत बड़ा आयोजन है जिसमें कुल मिलाकर 3000 NRI सम्मिलित होंगे. बता दें कि मुस्कान इसके पहले भी 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर पार्लियामेंट में स्पीच देखकर आई है और साथ हीं साथ नवंबर माह में ही झारखंड विधानसभा द्वारा आयोजित छात्र संसद में उसने प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया. प्रथम उपविजेता स्थान प्राप्त करने पर उनको भगवान बिरसा की मूर्ति , मोमेंटो और नगद राशि दे कर भी सम्मानित किया गया था. इसे भी पढ़ें– चंडीगढ़">https://lagatar.in/live-bomb-shell-found-from-helipad-near-punjab-cm-bhagwant-manns-house-in-chandigarh/">चंडीगढ़

में पंजाब CM भगवंत मान के घर के पास हेलीपैड से मिला जिंदा बम शेल

मुस्कान ने झारखंड का नाम किया रौशन

मुस्कान ने पूरे झारखंड राज्य का नाम गौरवान्वित किया है. इस सफ़लता का पूरा श्रेय मुस्कान माँ भगवती और अपने पिता संजय कुमार सिन्हा और माता पूनम सिन्हा को देती हैं. समय काफी कम है और मुस्कान को इंदौर पहुँचने में कठिनाई हो रही है. समय की निकटता के कारण मुस्कान असमंजस में है कि उनका जाना संभव है या नहीं. लेकिन वो अपने तरफ़ से पूरी कोशिश कर रही है कि उनका इंदौर जाना संभव हो जाये. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp