अब स्कूल कैंपस में नियमित स्वच्छता पर रहेगी नजर Hazaribagh : शिक्षा सचिव के. रवि कुमार तीन दिन पहले हजारीबाग जिले के दौरे पर थे. उन्होंने चरही और इचाक में स्कूलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान विद्यालयों में गंदगी देख उन्होंने शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को फटकार भी लगाई थी कि स्कूल कैंपस साफ-सुथरा रखें. सचिव की फटकार के बाद हजारीबाग के शिक्षा विभाग की नींद खुल गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी कोटि के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के लिए आदेश पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि विद्यालय परिसर में नित्य साफ-सफाई अनिवार्य है. इसका ख्याल रखा जाना है. डीईओ ने कहा है कि पिछले दिनों शिक्षा सचिव ने स्कूलों में गंदगी और घास-फूल से भरा मैदान देख नाराजगी जताई थी. ऐसे में विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ समन्वय बनाते हुए स्कूलों में साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाए और कक्षा को सुसज्जित रखने का आदेश दिया गया है.
हजारीबाग">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/hazaribagh/">हजारीबाग
की खबरों के लिए यहां क्लिक करें गंदगी के लिए सिर्फ शिक्षक ही दोषी नहीं : संघ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/3-6-300x200.jpg"
alt="मो. अतिकुज्जमा" width="300" height="200" />इस संबंध में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो. अतिकुज्जमा का कहना है कि गंदगी के लिए सिर्फ शिक्षक ही दोषी नहीं हैं. बच्चों और शिक्षकों से जितना हो सकता है, वह साफ-सफाई करते हैं. लेकिन जहां पानी की व्यवस्था नहीं, वहां शौचालय की साफ-सफाई कैसे होगी. साथ ही बच्चों से काम नहीं कराने की हिदायत भी दी जाती है. ऐसे में व्यवस्था करना भी विभाग की जिम्मेवारी बनती है कि साधन-संसाधन भी उपलब्ध कराएं. स्कूलों में स्वीपर की भी बहाली होनी चाहिए, ताकि शौचालय भी साफ-सुथरा रहे.
इसे भी पढ़ें : बक्सर">https://lagatar.in/in-buxar-a-husband-got-rid-of-his-wifes-studies-after-watching-the-video-of-sdm-jyoti-maurya/">बक्सर
में एक पति ने SDM ज्योति मौर्या के वीडियो को देखने के बाद छुड़वाई पत्नी की पढ़ाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment