Ranchi/Hazaribagh : हजारीबाग जिले का ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से बुधवार की सुबह चार बजे संपन्न हुआ. इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. हालांकि जुलूस में पारंपरिक हथियार से करतब दिखाने के दौरान 1200 से अधिक लोग घायल हुए.
हजारीबाग के विभिन्न अखाड़ों से सात अप्रैल को रात के आठ बजे जुलूस निकला था, जो नौ अप्रैल बुधवार सुबह के चार बजे समाप्त हुआ. करीब 40 घंटे तक लगातार जुलूस सड़कों पर रहा, जिसमें पांच लाख से अधिक राम भक्त शामिल हुए. जुलूस में महिलाओं का उत्साह अधिक देखने को मिला. इस दौरान 87 झांकियां निकाली गयी.
बता दें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हजारीबाग जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. रामनवमी जुलूस को लेकर हजारीबाग में अतिरिक्त बल के अलावा 20 अतिरिक्त डीएसपी को भी तैनात किया गया था.
गौरतलब है कि रामनवमी से पहले झारखंड के कुछ जिलों में दो गुटों के बीच झड़प की घटना सामने आयी थी. इसको देखते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर राज्य के अलग-अलग जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये थे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी अपने-अपने इलाके में लगातार मुस्तैद थी. जिसकी वजह कही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.