सृष्टि ने भी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लिया ब्रांज झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप एवं झारखंड इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में रहा हजारीबाग का जलवा घर वापसी पर दोनों महिला निशानेबाजों का स्वागत Gaurav Prakash Hazaribagh : हजारीबाग की दो बेटियों ने निशानेबाजी में राज्य भर में अपना परचम लहराया है. शिखा ने दो गोल्ड अपने नाम किए, तो सृष्टि को एक ब्रांच मेडल मिला है. 28 जून से एक जुलाई के बीच रांची खेलगांव में 13 वें झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप और पहले झारखंड इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पूरे राज्य भर से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था. उन्हीं खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी हजारीबाग की शिखा और सृष्टि ने अपना दमखम दिखाते हुए मेडल अपने नाम किया. मेडल लेने के बाद हजारीबाग पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया और उनके चेहरे पर खुशी भी नजर आई. इसे भी पढ़ें :
हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-mla-amba-prasad-reprimanded-keredari-co-sought-written-explanation/">हजारीबाग
: विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी सीओ को लगाई फटकार, मांगा लिखित स्पष्टीकरण शिखा राज्य स्तर पर झटक चुकी है कई मेडल
शिखा को इसके पहले भी कई मेडल राज्य स्तर पर प्राप्त हुए हैं. उसने छह गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रांज मेडल भी शामिल है. शिखा के पास अपना एयर पिस्टल नहीं है. क्लब के पिस्टल से प्रैक्टिस करती है और मेडल अपने नाम कर रही है. हजारीबाग गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित आकाश शूटिंग में वह पिछले दो साल से प्रैक्टिस कर रही है. क्लब के ही पिस्टल से वह विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेती है. शिखा का कहना है कि अगर उनके पास अपना पिस्टल होता, तो और अच्छा कर सकती थी. 12वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल की है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/GGGG-3.jpg"
alt="" width="600" height="360" />
सरकार से सहयोग की उम्मीद
शिखा बताती है कि दो बार राष्ट्रीय स्तर पर सलेक्शन के लिए ट्रायल में हिस्सा ले चुकी है. दो माह पूर्व ट्रायल भी पूरा हो चुका है. अब उम्मीद है कि इंडियन टीम में सलेक्शन हो जाए. लेकिन आर्थिक अभाव के कारण समस्या आ रही है. यही नहीं उसका कहना है कि पैसे की कमी के कारण कई बार प्रतियोगिता में भाग भी नहीं ले पायी. अब सरकार और जिला प्रशासन से सहयोग की उम्मीद है कि उसे मदद मिले ताकि ऊंची उड़ान भर सके. शिखा राणा हजारीबाग के लुपुंग की रहने वाली है. पढ़ाई और प्रैक्टिस करने के लिए वह किराए के मकान पर अटल चौक में रह रही हैं. एक भाई और एक बहन है. दोनों अपना करियर शूटिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं. शिखा कहती है कि अगर उसे मदद मिले, तो दिन-रात मेहनत कर ओलंपिक में जाकर देश का नाम रोशन करेंगी. इसे भी पढ़ें :
चेस">https://lagatar.in/yajat-and-amyra-became-the-youngest-players-in-the-chess-championship/">चेस
चैंपियनशिप में यजत और अमायरा बने यंगेस्ट प्लेयर सृष्टि को इस बार एनटीपीसी ने एयर पिस्टल दिया
पिता रामकुमार राणा कारपेंटर मिस्त्री तथा माता संगीता देवी घर पर सिलाई का काम करती है. बड़े ही मुश्किल से परिवार का भरण पोषण होता है बच्चे लोगों की इच्छा पूरी करने के लिए प्रयासरत भी हैं. शिखा राणा के माता पिता बेटी की सपना पूरा करने के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारी, और जनप्रतिनिधि से सहयोग की अपील की है. सृष्टि झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया है. सृष्टि का कहना है कि 600 में 593 अंक लाकर अपना जगह बनाया है. सृष्टि को इस बार एनटीपीसी ने एयर पिस्टल दिया है. आज उसने अपने पिस्टल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही है . उसका कहना है कि पिस्मेटल मिलने से आत्मबल बढ़ा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment