Search

हजारीबाग के युवा पत्रकार शाद्वल कुमार का कोरोना से निधन

Hazaribag : हजारीबाग के युवा पत्रकार शाद्वल कुमार का भी निधन हो गया. कोरोना के कारण वे भी पांच दिन पहले से स्थानीय आरोग्यं अस्पताल में भर्ती हुए थे. इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. बुधवार की रात को ही उन्हें प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था. इसके बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. वे रांची दूरदर्शन, आकाशवाणी, रांची एक्सप्रेस, देशप्राण, दबंग दुनिया के लिए समाचार प्रेषित करते थे. उनके निधन की खबर से हजारीबाग सहित राज्यभर में पत्रकारिता जगत के लोग मर्माहत हैं. सभी ने दुख जताते हुए शोकाकुल परिवार के लिए संवेदना जताई है.

Follow us on WhatsApp