Search

HC ने पूछा- बड़ा तालाब और अन्य जलश्रोत कैसे रहेंगे स्वच्छ, लॉन्ग टर्म के लिए क्या है प्लान?

Ranchi :  रांची के जलश्रोतों के संरक्षण और तीन डैमों की साफ-सफाई व अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. मंगलवार की सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार और रांची नगर निगम को बड़ा तालाब की साफ सफाई में अब हुए खर्च का ब्योरा कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में अदालत में निगम ने रिपोर्ट पेश की जिसपर कोर्ट ने पूछा कि लंबे समय के लिए बड़ा तालाब और अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ रखा जाये. इसकी क्या योजना है. वहीं अदालत ने गुरुवार को होने वाली सुनवाई में पेयजल विभाग के सचिव और राँची नगर निगम के आयुक्त को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. इस संबंध में झारखंड सिविल सोसाइटी की ओर से जनहित याचिका दाखिल की है. सिविल सोसाइटी की ओर से हाईकोर्ट की अधिवक्ता खुशबू कटारुका ने पक्ष रखा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp