हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने लिया कोरोना वैक्सीन
हाईकोर्ट ने लिया था स्वतः संज्ञान
बता दें कि टाटा एनएच निर्माण में दोनों तरफ पेड़ काटे जाने को लेकर स्थानीय मीडिया में खबर आने पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. इसे जनहित में तब्दील कर सुनवाई करने का आदेश दिया था. उसी जनहित याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एनएचएआइ से पूछा था कि क्या सड़क के किनारे लगाए जाने वाले पौधों के लिए राज्य सरकार के वन विभाग को राशि देने के लिए तैयार है. क्योंकि सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा था कि एनएचएआइ की ओर से राशि भुगतान करने पर वन विभाग की ओर से सड़क के किनारे पौधरोपण किया जा सकता है. वहीं एनएचएआइ का कहना है कि कोरोना काल में निर्माण का काम धीमा हुआ है, लेकिन अब काम में तेजी आएगी और समय से काम पूरा करने की कोशिश होगी. इसे भी देखें-

Leave a Comment