BREAKING : हाईकोर्ट ने रूपा तिर्की केस की जांच CBI को सौंपी,मर्डर या सुसाइड इससे उठेगा पर्दा
सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी
बता दें कि साहेबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने आत्महत्या की थी. लेकिन उनके पिता ने उसे संदेहास्पद मौत की बात कहते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के ऑडियो खुले रहने और मामले की सुनवाई लगभग समाप्त हो जाने के बाद याचिकाकर्ता के अधिवक्ता द्वारा उनके पास बैठे हुए लोगों को यह बताया जा रहा था कि मामले की सीबीआई को जांच 200% दी जायेगी. सुनवाई के दूसरे दिन महाधिवक्ता ने अदालत को यह बताया था कि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुनवाई के बाद यह बता रहे थे कि इस मामले की 200% जांच सीबीआई को दी जानी है, जिस पर अदालत ने महाधिवक्ता को यह लिखित रूप में पेश करने को कहा था. महाधिवक्ता ने कहा कि मौखिक रूप से जो हम कह रहे हैं, उसे ही मान लिया जाये, जिस पर अदालत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मामले की सुनवाई से संबंधित सभी वाद मुख्य न्यायाधीश को भेज दिये थे. मुख्य न्यायाधीश ने फिर से उन्हें सुनवाई के लिए आदेश दिया. उसी मामले में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने महाधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता पर अदालत की अवमानना करने को लेकर उन पर आपराधिक अवमाननाबाद चलाये जाने के लिए आवेदन दिया था. उसी बिंदु पर अदालत में सुनवाई हुई. प्रार्थी की ओर से पक्ष रखकर कहा गया कि हमने किसी भी प्रकार की कोई अवमानना नहीं की है. इसलिए यह आइए याचिका मेंटेनेबल नहीं है. प्रार्थी की दलील सुनने के बाद अदालत ने इस पर बुधवार को निर्णय लेने की बात कही. याचिका के मुख्य प्रार्थना बिंदु पर आगे सुनवाई हुई. अदालत ने सभी पक्षों की दलील सुनी. सुनवाई की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसे भी पढ़ें - अफगानिस्तान">https://lagatar.in/afghanistan-news-of-350-taliban-fighters-killed-who-came-to-attack-panjshir-claims-northern-alliance/">अफगानिस्तान: पंजशीर पर हमला करने आये 350 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर, नॉर्दर्न एलायंस का दावा [wpse_comments_template]
Leave a Comment