Search

नेतरहाट स्कूल को HC का आदेश, पिछले वर्ष जिन तीन बच्चों का एडमिशन नहीं हुआ, उनका दाखिला लें

Ranchi :  झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोंन मुखोपधाय्य की कोर्ट ने नेतरहाट स्कूल प्रबंधन को आदेश दिया है. कोर्ट ने स्कूल को कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जारी एज प्रूफ के कारण जिन तीन बच्चों का नामांकन पिछले साल नहीं लिया गया था, उन्हें इस साल कक्षा 7 में नामांकन दिया जाये. इस संबंध में सुमित रॉय,आयुष गोप और रोहित टूडू की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इनकी ओर से अधिवक्ता शुभाशीष सोरेन ने पक्ष रखा. दरअसल पिछले वर्ष स्कूल प्रबंधन की ओर से 18 बच्चों का नामांकन इसलिए नहीं लिया गया था क्योंकि सभी बच्चों का एज सर्टिफिकेट राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया था. इसे भी पढ़ें : कांके-पंडरा">https://lagatar.in/public-hearing-in-three-zones-from-july-28-to-august-2-for-land-acquisition/">कांके-पंडरा

फोरलेन सड़क : भू अर्जन के लिए 28 जुलाई से दो अगस्त तक तीन अंचलों में जनसुनवाई
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp