: आपराधिक घटना को अंजाम की योजना बना रहे 14 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद)
फ्लैट से परिवार के छह लोगों का मिला था शव
दरअसल 14 जुलाई 2018 को हजारीबाग के खजांची तालाब के पास बने सीडीएम शुभम अपार्टमेंट के तीसरे तले के कमरा नंबर 303 में माहेश्वरी परिवार के छह लोगों का शव बरामद हुआ था. मरने वालों में परिवार के मुखिया महावीर अग्रवाल, पत्नी किरण अग्रवाल, उनका बेटा नरेश माहेश्वरी, बहू प्रीति अग्रवाल, पोता अमन अग्रवाल और पोती अन्वी उर्फ परी अग्रवाल शामिल थी. इनमें महावीर अग्रवाल का शव बेडरूम के पंखे से लटका मिला था. वहीं नरेश अग्रवाल का शव अपार्टमेंट के बाहर नीचे गिरा पड़ा था. इस दौरान उसका हाथ व पैर टूटा हुआ था. किरण अग्रवाल का शव बिस्तर पर पड़ा था. प्रीति अग्रवाल का शव पंखे से लटका मिला था. वहीं पोता अमन फांसी पर लटका पाया गया था. पोती अन्वी का शव सोफा से बरामद किया गया था. इस मामले की जांच CID ने को थी और इस घटना को आत्महत्या करार दिया था. इसे भी पढ़ें : SAP">https://lagatar.in/service-of-907-officers-and-personnel-of-sap-ends-from-august-31-order-issued/">SAPके 907 पदाधिकारियों व कर्मियों की सेवा 31 अगस्त से होगी समाप्त, आदेश जारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment