Ranchi: हाईकोर्ट ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले जय प्रकाश भाई पटेल की सदस्यता रद्द करने के स्पीकर कोर्ट के फैसले पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है. जय प्रकाश भाई पटेल ने स्पीकर द्वारा उनकी सदस्यता रद्द किए जाने के फैसले को चुनौती दी है. अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि स्पीकर कोर्ट ने उनका पक्ष सुने बिना फैसला दिया, इसलिए उनकी सदस्यता बहाल की जानी चाहिए. बता दें कि 25 जुलाई को विधानसभा के स्पीकर कोर्ट द्वारा उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. अदालत ने इस मामले में स्पीकर की कोर्ट के शिकायत करने वाले भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी को नोटिस भी जारी किया है.
इसे भी पढ़ें – 781 करोड़ की GST चोरी के आरोपी को हाईकोर्ट ने नहीं दी बेल, कहा-ऐसे सफेदपोश राष्ट्र के विकास में हैं बाधक
Leave a Reply