Ranchi : झारखंड के अलग अलग जिलों में पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामलों में न्यायिक जांच नहीं होने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और आनंद सेन की खंडपीठ ने झारखंड के सभी जिला न्यायाधीशों से रिपोर्ट मांगी है. अदालत ने सभी जिला जजों को पूछा है कि हिरासत में हुई मौत मामलों में न्यायिक जांच कराने के लिए उनके पास कितने आवेदन लंबित हैं. इस जनहित याचिका पर अब हाईकोर्ट 26 जुलाई को सुनवाई करेगा. इस संबंध में धनबाद के मुमताज अंसारी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. उनकी ओर से अधिवक्ता शदाब अंसारी पैरवी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : उमेश">https://lagatar.in/umesh-singh-lockup-death-case-hc-directs-government-to-give-5-lakh-compensation/">उमेश
सिंह लॉकअप मौत मामला : HC का निर्देश, 5 लाख मुआवजा दे सरकार, पुलिस पर करें कार्रवाई [wpse_comments_template]
HC ने हिरासत में हुई मौत से जुड़े मामलों में जिला जजों से रिपोर्ट मांगी

Leave a Comment