Search

कई पुस्तकों के लेखक एचसी वर्मा छात्रों को सिखाएंगे भौतिकी के गुर : अविनाश देव

Palamu : डाल्टनगंज में संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह सदस्य माटी कला बोर्ड झारखंड सरकार के अविनाश देव और दृश्यम कोचिंग संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण दुबे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मौके पर अविनाश देव ने कहा कि अनेकों पुस्तकों के लेखक, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत, पद्मश्री डॉक्टर एचसी वर्मा का आगमन 12 मई को पलामू की धरती पर हो रहा है. 13 मई को जेएमपी कॉम्पलेक्स के सभागार में सुबह 11 बजे से वे सेमिनार में हिस्सा लेंगे. इसमें बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहेंगे. वहीं संध्या 7 बजे से शहर के तमाम बुद्धिजीवी, शिक्षाविद और गणमान्य लोगों के साथ अपने अनुभव को साझा करेंगे. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-police-arrested-area-commander-of-naxalite-organization-manmohan/">हजारीबाग:

पुलिस ने नक्सली संगठन के एरिया कमांडर मनमोहन को किया गिरफ्तार

पलामू के लिए ये गर्व की बात : अविनाश देव 

अविनाश देव ने कहा कि यह पलामू के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि भारत के पद्मश्री डॉक्टर एचसी वर्मा का आगमन पलामू की धरती पर हो रहा है. पलामू में शिक्षा की दशा और दिशा को बेहतर बनाने के लिए एचसी वर्मा सर का आगमन मिल का पत्थर साबित होगा. शहर के सभी सीनियर विद्यार्थियों से और बुद्धिजीवियों से अपील है कि वे सेमिनार का हिस्सा बनकर पलामू को विकास के चरमोत्कर्ष पर ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाए. वहीं दृश्यम कोचिंग संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण दुबे ने कहा कि डॉक्टर एचसी वर्मा सर का आगमन पलामूवासियों के लिए हर्ष की बात है. पलामू में शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने में ऐसे महान विभूति का योगदान और मार्गदर्शन एक नई लकीर खीचेगा. हमलोग प्रयासरत हैं कि समय समय पर ऐसे महान लोगों से छात्रों को रूबरू करवाया जाए ताकि वे प्रेरित होकर अपनी मंजिल को पा सके. इसे भी पढ़ें :HC">https://lagatar.in/hc-asked-whether-a-committee-has-been-formed-to-refund-the-money-of-people-affected-by-chit-fund-companies/">HC

ने पूछा-चिटफंड कंपनियों से प्रभावित लोगों के पैसा वापसी के लिए कमिटी बनी है या नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp