: जहरीली शराब पीने से दो की मौत, आंखों की रोशनी गयी)
99,835.27 करोड़ घट गया एचडीएफसी बैंक का एमकैप
समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 99,835.27 करोड़ के नुकसान से 11,59,154.60 करोड़ पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 71,715.6 करोड़ घटकर 15,92,661.42 करोड़ रह गयी. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 29,412.17 करोड़ टूटकर 6,65,432.34 करोड़ और भारती एयरटेल का 12,964.55 करोड़ के नुकसान से 5,10,759.01 करोड़ रह गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 6,744.34 करोड़ घटकर 6,20,893.53 करोड़ रह गयी. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-the-day-is-not-far-when-vande-bharat-train-will-connect-every-part-of-the-country/">पीएममोदी ने कहा, वह दिन दूर नहीं, जब वंदे भारत ट्रेन देश के हर हिस्से को जोड़ेगी
टीसीएस की बाजार हैसियत 1,024.53 करोड़ बढ़ी
इसी तरह आईटीसी का मूल्यांकन 6,484.52 करोड़ की गिरावट के साथ 5,52,680.92 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 1,266.37 करोड़ घटकर 4,52,773 करोड़ और एसबीआई की 267.74 करोड़ के नुकसान से 5,33,781.04 करोड़ रह गयी. इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,913.49 करोड़ के उछाल के साथ 5,83,239.04 करोड़ पर पहुंच गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 1,024.53 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 13,18,228.14 करोड़ रही. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/many-ips-posts-are-vacant-in-jharkhand-22-officers-waiting-for-posting/">झारखंडमें IPS के कई पद खाली, पोस्टिंग के इंतजार में 22 ऑफिसर [wpse_comments_template]