Search

HDFC बैंक और रिलायंस को सर्वाधिक नुकसान, हिंदुस्तान यूनिलीवर-टीसीएस फायदे में रही

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का एमकैप 2.28 लाख करोड़ घटा NewDelhi :  बीते सप्ताह शेयर बाजार में बिकवाली का दौर रहा. मंगलवार को ‘गणेश चतुर्थी’ की वजह से शेयर बाजार में केवल चार दिन ही कारोबार हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,829.48 अंक या 2.69 प्रतिशत के नुकसान में रहा. निफ्टी 518.1 अंक 2.56 प्रतिशत टूटा. इस बिकवाली की वजह से सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आयी. बीते सप्ताह आठ कंपनियों का मार्केट कैप 2,28,690.56 करोड़ घट गया. समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक में करीब आठ और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट आयी. इस गिरावट की वजह से इन दोनों कंपनियों का मार्केट कैप सबसे अधिक घटा. इसके बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम है. (पढ़ें, मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-two-died-after-drinking-poisonous-liquor-lost-eyesight/">मुजफ्फरपुर

: जहरीली शराब पीने से दो की मौत, आंखों की रोशनी गयी)

99,835.27 करोड़ घट गया एचडीएफसी बैंक का एमकैप

समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 99,835.27 करोड़ के नुकसान से 11,59,154.60 करोड़ पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 71,715.6 करोड़ घटकर 15,92,661.42 करोड़ रह गयी. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 29,412.17 करोड़ टूटकर 6,65,432.34 करोड़ और भारती एयरटेल का 12,964.55 करोड़ के नुकसान से 5,10,759.01 करोड़ रह गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 6,744.34 करोड़ घटकर 6,20,893.53 करोड़ रह गयी. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-the-day-is-not-far-when-vande-bharat-train-will-connect-every-part-of-the-country/">पीएम

मोदी ने कहा, वह दिन दूर नहीं, जब वंदे भारत ट्रेन देश के हर हिस्से को जोड़ेगी

टीसीएस की बाजार हैसियत 1,024.53 करोड़ बढ़ी

इसी तरह आईटीसी का मूल्यांकन 6,484.52 करोड़  की गिरावट के साथ 5,52,680.92 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 1,266.37 करोड़ घटकर 4,52,773 करोड़ और एसबीआई की 267.74 करोड़ के नुकसान से 5,33,781.04 करोड़ रह गयी. इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,913.49 करोड़ के उछाल के साथ 5,83,239.04 करोड़ पर पहुंच गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 1,024.53 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 13,18,228.14 करोड़ रही. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/many-ips-posts-are-vacant-in-jharkhand-22-officers-waiting-for-posting/">झारखंड

में IPS के कई पद खाली, पोस्टिंग के इंतजार में 22 ऑफिसर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp