Search

धनबाद में विद्युत प्रमंडल का हेड क्लर्क 2000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार

Dhanbad: धनबाद एसीबी ने मंगलवार 1 फरवरी को विद्युत अवर प्रमंडल के हेड क्लर्क शिवकुमार मेहथी को 2000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. बिजली विभाग केन्दुआ के जूनियर लाइन मैन इग्नोसिस मरांडी की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की. एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि केन्दुआ के बिजली कर्मी जूनियर लाइन मैन ने शिकायत की थी  कि धनबाद विद्युत अवर प्रमंडल के हेड क्लर्क शिव कुमार मेहथी उनसे इंक्रीमेंट के लिए 5000 रुपये घूस मांग रहे हैं. एसीबी की टीम ने मामले की सत्यता की जांच पड़ताल कर जाल बिछाया और मंगलवार 1 फरवरी को धनबाद अवर मंडल कार्यालय के बाहर शिकायतकर्ता इग्नोसिश मरांडी ने जैसे ही हेड क्लर्क को घूस के 2000 रुपये दिये, एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि यह वर्ष 2022 का पहला ट्रैप था.गिरफ्तार हेड क्लर्क शिवकुमार मेहथी के कार्यालय से कागजात भी जब्त कर लिये गए हैं. हेड क्लर्क से पूछताछ की जा रही है. पूरी कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. यह भी पढ़ें : निरसा,">https://lagatar.in/illegal-mining-in-nirsa-mugma-and-dahibari-is-responsible-for-the-death-of-9-people/">निरसा,

मुगमा और दहीबाड़ी में अवैध खनन है 9 लोगों की मौत का जिम्मेदार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp