Ranchi: कल्याण विभाग के पदाधिकारी को एसीबी ने 50 हजार रुपया घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ब्रांच रांची की टीम ने गुरुवार को लोहरदगा में कार्रवाई करते हुए कल्याण विभाग लोहरदगा के बड़ा बाबु राजेन्द्र उरांव को गिरफ्तार किया. इसे लेकर लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के निरहू गांव के निवासी तौहिद खान ने एसीबी से शिकायत करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण के लिए 24.98 लाख रुपया राशि स्वीकृत हुआ है.
तौहिद ने कहा कि कब्रिस्तान घेराबंदी का 80 प्रतिशत काम पुर्ण हो चुका है. जिसके एवज में परिवादी को 8.95 लाख रुपया भुगतान किया जा चुका है. इसके लिए कल्याण विभाग लोहरदगा के बड़ा बाबु राजेन्द्र उरांव के द्वारा आठ प्रतिशत के हिसाब से 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगी जा रही थी. वादी के द्वारा कम कराने के बाद 50 हजार रुपये लेकर काम करने को राजी हुए और बोले कि उक्त राशि नहीं देने पर फाइनल बिल का निकासी नहीं करेंगे. जिसके बाद इसकी शिकायत एसीबी से की गई.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल