Jamshedpur : पश्चिम बंगाल प्रदेश के पश्चिम मिदनापुर के चंद्रकोना में ऐतिहासिक नानकसर गुरुद्वारा चंद्रकोना साहिब में साकची गुरुद्वारा कमेटी और जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह मंटू को पंथ एवं समाज की सेवा के लिए सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि प्रधान हरविंदर सिंह मंटू जमशेदपुर की सिख संगत को गुरुद्वारा दर्शन के लिए वहां लेकर गए थे. जत्थेदार ग्रंथी सतनाम सिंह ने कमेटी की ओर से उन्हें सिरोपा भेंट किया. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/mango-lord-jagannaths-life-consecrated-in-mooncity-temple-procession-taken-out/">मानगो
: मून सिटी मंदिर में भगवान जगन्नाथ की हुई प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई शोभायात्रा इस संबंध में हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि सन् 1510 में गुरु नानक देव जी जगन्नाथ पुरी जाने के क्रम में चंद्रकोना साहब पधारे थे और वहां के राजा चंद्रकेतु राय को संतान का वरदान दिया था. लौटने के क्रम में गुरु नानक जी से राजा ने फरियाद की कि उन्हें लड़की नहीं बल्कि लड़का चाहिए था. गुरु नानक देव जी की कृपा से ऐसा संभव हुआ. उस जगह की देखरेख हिंदू महंत कर रहे थे, परंतु 1995 में उन्होंने स्वेच्छा से सिखों को स्थान दे दिया. [wpse_comments_template]
साकची गुरुद्वारा के प्रधान मंटू को चंद्रकोना साहिब गुरुद्वारा में किया गया सम्मानित

Leave a Comment