यह पत्र एक लाचार पिता ने थाना प्रभारी बरहेट - साहिबगंज को लिखा है। पत्र पढ़कर दिल दहल जा रहा है। आरोप है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पंचकठिया का प्रधानाध्यापक मो. शमशाद अली एक छात्रा के साथ यौन शोषण करने का बार बार प्रयास करता है। जब बेटी ने यह बात घरवालों को बताई और बात आगे बढ़ी… pic.twitter.com/BgqPP5PFSX
">https://t.co/BgqPP5PFSX">pic.twitter.com/BgqPP5PFSX
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July">https://twitter.com/yourBabulal/status/1682671973930012672?ref_src=twsrc%5Etfw">July
22, 2023
क्या है मामला
13 साल की पीड़ित छात्रा बरहेट के बाबुपुर गांव की रहने वाली है, जो पंचकठिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 10वीं की छात्रा है. उसका आरोप है कि 20 जुलाई 2023 को स्कूल के हेडमास्टर मो शमसाद अली ने उसके साथ अश्लील हरकत की. इससे पहले भी हेडमास्टर ने कई लड़कियों के साथ ऐसी हरकत की है. घटना होने के बाद जब छात्रा दो दिनों तक स्कूल नहीं गई, तो उसके पिता ने कारण पूछा. तब जाकर छात्रा ने आपबीती बताई. पिता ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद उग्र ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने उल्टा ग्रामीणों को ही धमकाना शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-case-will-now-be-heard-in-ranchi-mp-mla-court-on-august-17/">राहुलगांधी के केस में रांची MP-MLA कोर्ट में अब 17 अगस्त को होगी सुनवाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment