Search

ओरमांझी में स्वास्थ्य केंद्र 10 साल पहले बन कर तैयार, उद्घाटन का इंतजार

पांचा पहाड़ पर है स्वास्थ्य केंद्र

Ormanjhi: कोरोनाकाल में जितना अस्पताल होगा मरीजों को फायदा होगा. लेकिन ओरमांझी का हाल कुछ और है. यहां वर्षों पहले अस्पताल बना हुआ है, लेकिन उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. मामला ओरमांझी प्रखंड के पांचा पहाड़ पर बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. पांचा पहाड़ पर लगभग 3 एकड़ जमीन पर 10 साल पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था. इसे बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन भी नहीं हो सका है.

बता दें कि सुबोधकांत सहाय जिस समय रांची के सांसद थे उस समय इसे बनाया गया था. दूसरी तरफ उसी समय ओरमांझी प्रखंड के पिस्का दुंडे में भी अर्जुन मुंडा की सरकार के समय सामुदायिक भवन बनाया गया था. बताया जाता है कि पांचा पहाड़ पर स्वास्थ्य केंद्र बनना नहीं था. फिर भी बना दिया गया. यहां एक भी डॉक्टर नहीं बैठते हैं. इससे ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे रहते हैं.

क्वार्टर और कैंटीन बने हैं

बता दें कि इसमें कैंपस के अंदर 10 से 12 बड़े-बड़े बिल्डिंग बने हैं. यहां डॉक्टरों के ठहरने के लिए क्वार्टर और कैंटीन बनाए गए हैं. आज के समय में सभी बिल्डिंग जर्जर हो चुके हैं. इसमें लगे दरवाजे और खिड़की भी टूट कर गिर चुके हैं. रखरखाव नहीं होने के कारण अंदर झाड़ियां उग आयी हैं. कई सरकारें आईं लेकिन इसे चालू नहीं किया गया. स्थानीय लोगों की मांग है कि इसे चालू किया जाय ताकि मरीजों का इलाज हो.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp