में 6 स्थानों को सील कर बनाया कंटेनमेंट जोन, सतर्क रहने की अपील
संक्रमण रोकने के लिए ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों की टेस्टिंग पर जोर
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है टेस्टिंग बढ़ाया जाए. क्योंकि जिस प्रकार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. टेस्टिंग के जरिए ही संक्रमित लोगों को पहचानने में सहूलियत होगी. इसके लिए हमने जिला प्रशासन ने लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है. इसके साथ ही हमने जिला प्रशासन ने विशेषकर आग्रह किया है कि ट्रैवेल हिस्ट्री वालों का टेस्टिंग अवश्य कराया. ताकि ये पता चले कि वे किस क्षेत्र से आए है और कब आए है. ताकि हम उन्हें हमे आसानी से चिन्हित कर सके और उसपर उचित कार्रवाई कर सकें.विश्व स्वास्थ्य दिवस परल वैक्सीनेशन का निर्देश
इसके साथ ही केके सोन ने आगे टीकाकरण अभियान पर भी चर्चा की. उन्होंने 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस है पर पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसएसपी रांची, डीडीसी, रिम्स सुपरिटेंडेंट, सिविल सर्जन सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. [caption id="attachment_44091" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी छवि रंजन[/caption]
रांची जिला प्रशासन ने भी कसी कमर
इधर रांची में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन फ्रंटफुट पर आ गया है. कोरोना पर नियंत्रण के लिए प्रशासन सक्रिय है. इसी के तहत बुधवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 से सम्बंधित बैठक की गई. उन्होंने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर टेस्टिंग की सुविधा,कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग,कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन पर कारवाई करने आदि से जुड़े मामलों पर चर्चा की. डीसी ने रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन के साथ ही आईटीआई बस स्टैंड और खादगढ़ा बस स्टैंड में कोविड टेस्टिंग टीम की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है. इन जगहों पर टेस्टिंग के लिए माइकिंग के माध्यम से यात्रियों को जानकारी देने को कहा गया है. https://lagatar.in/pfizer-and-biontech-claim-their-vaccine-is-100-percent-effective-on-12-15-year-olds/44046/h
Leave a Comment