धनबाद : महापर्व छठ के बाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण को तेज करने में जुट गया है. झारखंड स्वास्थ्य मिशन अभियान के निदेशक ने धनबाद सहित सभी जिलों के स्वास्थ विभाग को टीकाकरण में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए. टीकाकरण में जमशेदपुर और रांची के बाद धनबाद तीसरे नंबर पर है, जहां करीब 17 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. पहला डोज लेने वालों की संख्या 12.14 लाख है, जबकि 4.73 लाख लोग दूसरा डोज लगवा चुके हैं. सदर अस्पताल में जल्द ही शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक टीकाकरण चलाया जाएगा. 11 नवंबर को जिले में 22 जगहों पर कोरोना टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के लिए 18 सरकारी केंद्र और चार केंद्र निजी अस्पताल में बनाए गए हैं. 12 नवंबर से टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. विभागीय अधिकारियों की मानें तो जल्द ही जिले में टीकाकरण केंद्रों की संख्या 100 से ज्यादा की जा सकती है. यह भी पढ़ें : गए">https://lagatar.in/went-to-celebrate-chhath-thieves-stole-8-lakh-goods-from-the-house/">गए
थे छठ मनाने, घर से चोर चुरा ले गए 8 लाख का सामान [wpse_comments_template]
कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने को जुटा स्वास्थ्य विभाग

Leave a Comment