एक साल के लिए संविदा पर रखा जाएगा
हजारीबाग के रहने वाले आवेदक को इस नियुक्ति में तरजीह दी जाएगी. इसके बाद राज्य के दूसरे जिले के अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा. एक साल की अवधि के लिए चयनित उम्मीदवारों की सेवा ली जाएगी. आवश्यकता और अभ्यर्थियों के परफॉर्मेंस के आधार पर सेवा अवधि में विस्तार किया जा सकता है.इन पदों पर इतने कर्मियों की जरूरत
पद आवश्यकता रेडियोलॉजिस्ट 03 गायनीकोलॉजिस्ट 08 पीडियाट्रिशियन 10 ऑर्थोपेडिक 01 एनेस्थेटिस्ट 01 आप्थाल्मालॉजिस्ट 03 ईएनटी स्पेशलिस्ट 05 सर्जन 05 डर्मेटोलॉजिस्ट 01 जनरल फिजीशियन 10 मेडिकल ऑफिसर (फीमेल) 17 मेडिकल ऑफिसर (मेल) 09 हेल्थ मैनेजर 02 ग्रेड ए नर्स (जीएनएम) 52 एएनएम 30 लैब टेक्नीशियन 15 ओटी टेक्नीशियन 13 एक्सरे टेक्नीशियन 08 ईसीजी टेक्नीशियन 06 अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन 02 प्लास्टर टेक्नीशियन 02 ऑडियोमेट्री टेक्नीशियन 05 एनेस्थीसिया टेक्नीशियन 05 वेंटिलेटर टेक्नीशियन 05 ऑप्टोमेट्रिस्ट 04 पोस्टमार्टम असिस्टेंट 02 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन 01 इसे भी पढ़ें – संत">https://lagatar.in/st-xaviers-college-students-planted-saplings-performed-a-street-play/">संतजेवियर्स कॉलेज के छात्रों ने लगाये पौधे, नुक्कड़ नाटक किया [wpse_comments_template]