Ranchi : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहा है. अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी, सहिया के बाद अब राज्यभर के करीब दो हजार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ने नामकुम स्थित अभियान निदेशक के कार्यालय का घेराव किया है. झारखंड कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर राज्यभर के सीएचओ रांची पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अपने आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है. 28 जनवरी को राज्यभर के सीएचओ काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. जबकि 30 जनवरी से कार्य बहिष्कार का ऐलान भी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : ED के डिप्टी डायरेक्टर देवद्रत झा को राहत, कोर्ट ने खारिज की पंकज मिश्रा की याचिका
इन मांगों को लेकर निदेशक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे सीएचओ
- अपर सचिव एवं अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पत्रांक DNO-7(31)/2022NHM-1, 29 अगस्त 2022 के अनुसार सभी सीएचओ नियमित करने की मांग कर रहे हैं.
- सीएचओ ने मांग की है कि लंबे समय से गृह जिले में पदस्थापना नहीं होने के कारण उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अपने गृह जिले या फिर नजदीकी जिले में पदस्थापना दी जाए.
- सीएचओ की भूमिका और जिम्मेदारी स्पष्ट करते हुए नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है. नियमावली बनाने की प्रक्रिया के दौरान संगठन के सदस्यों को भी सम्मिलित करने का मांग की गई है.
- सीएचओ ने कहा कि उन्हें अतिरिक्त कार्यभार भी दिया जा रहा है. जिससे उनका मुख्य काम नहीं हो पाता है. कई जिले में दो से तीन अतिरिक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी प्रभार दिया गया है. ऐसे में सीएचओ की भूमिका और उनकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए.
- वहीं जनसंख्या के आधार पर ड्यूटी देने की मांग कर रहे हैं. ताकि वे अपने मानक को पूरा कर सके और मानदेय से वंचित नहीं रहें.
- कई जिलों के सीएचओ को 15 माह के प्रोत्साहन राशि का भुगतान शुरू अभी तक नहीं हुआ है और जहां हुआ भी है, वहां एक बड़ी रकम भुगतान से पूर्व पैसा वसूला जा रहा है. ऐसे में मूल वेतन 25000 के साथ 15000 मानदेय जोड़कर देने की मांग की है.
- वेतन वृद्धि और पीएफ की कटौती में प्रत्येक वर्ष सीएचओ को मूल मानदेय का 5% इंक्रीमेंट होना है, लेकिन झारखंड के कुछ ही जिलों में इसका लाभ मिला है. वंचित जिलों में भी जल्द से जल्द इसे लागू करने की मांग की गई है.
- आयुष्मान योजना के अंतर्गत सभी सीएचओ को 5 लाख की बीमा का लाभ देने का भी मांग की गई है.
- साथ ही सुरक्षा की मांग संघ के द्वारा किया जा रहा है. संघ के सदस्यों ने कहा कि महिलाओं-पुरुषों के साथ आपराधिक तत्वों के द्वारा छेड़खानी व मारपीट की घटनाएं हो रही है.
झारखंड कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एसोसिएशन के ये सदस्य घेराव में हुए शामिल
सोनी प्रसाद ,सौरभ कुमार सिंह, सचिन कुमार, रेशमा जुलिता, निवेदिता कुमारी, मुनमुन अंसारी, अलका रानी तिग्गा, इंदु रानी किड़ो समेत सैकड़ों की संख्या में सीएचओ धरना में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : मिशन 2024 : यूपीए को विस की 25-30 चिह्नित सीटों पर धक्का देने की चल रही तैयारी
[wpse_comments_template]