Ranchi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबंध बढ़ाने को लेकर अब पूरी तरह से रेस हो गया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को पत्र लिख राज्य में कई तरह के प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है. इसके लिए अरूण कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन विभाग को एक पत्र भी लिखा है. प्रतिबंध के तहत राज्य भर में आगामी 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने और सभी धार्मिक स्थलों, पार्क, स्पोट्स कॉम्पलेक्स को बंद करने का सुझाव दिया है.
इसके अलावा अपर मुख्य सचिव ने कई तरह के प्रतिबंधों पर जोर देने का सुझाव दिया है. इसमें शामिल हैं.
- आगामी 15 जनवरी तक सभी स्विमिंग पुल, जिम, इंडोर स्टेडियम को बंद किया जाये.
- सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया जाये और श्रदालुओं को भी यहां जाने से रोका जाये.
- सभी तरह के मेले पर लगे रोक. हाट बाजारों को खोला जाये पर यहां सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो.
- शादी समारोह, अंतिम संस्कार में केवल 50 व्यक्ति ही उपस्थित हों.
- समारोहों में शामिल होने वाले व्द्वा लोग वैक्सीन की दोनों डोज जरूर ले ली हों इसे देखा जाये.
- गैर जरूरी दुकानों को अल्टरनेट दिन में खोला जाये जो शाम 5 बजे तक ही हो.
- स्कूल, कॉलेज, और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक पूरी तरीके से बंद कर दिया जाये.
- इस दौरान केवल ऑनलाइन पढ़ाई ही किया जाये.
- रेस्टोरेंट को अगले आदेश तक बंद किया जाये. होम डिलीवरी की सुविधा जारी रहे.
- बॉयोमैट्रिक सुविधा को अगले आदेश तक बंद कर दिया जाये.
- नाइट कर्फ्यू को अगले 15 जनवरी तक लागू किया जाये.
- कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जाये.
- गैर आवश्यक दुकानों को रविवार को पूरी तरह से बंद किया जाये.
- अन्य राज्यों से जाने वाले लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य किया जाये.
- अन्य राज्यों और देशों से झारखंड आने वाले लोगों को पिछले 72 घंटे का आरटीपीसीआर निगिटिव रिजल्ट रखना अनिवार्य किया जाये.
इसे भी पढ़ें- रांची : सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना टीका, राज्यभर में करीब 24 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...