Dhanbad: उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को बिना सोनोलॉजिस्ट वाले डायग्नोस्टिक सेंटर मैक्स पैथोलैब को शील कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धनबाद के दो सेन्टर तथा शनिवार को तीन पैथोलैब की मशीनों को सील किया था. जिसमें बेकार बांध स्थित शंकर डायग्नोस्टिक, मनोरम नगर स्थित राजप्रिया क्लीनिक, कौशल्या डायग्नोस्टिक गोविंदपुर, कौशल्या डायग्नोस्टिक लोहारबरवा बरवाअड्डा और गोविंदपुर जांच घर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- पशु तस्करों का मनसूबा नाकामः केतार थाना पुलिस ने परती नदी घाट से 23 गाय व बैल किया बरामद
सिविल सर्जन को उपायुक्त का निर्देश
आपको बता दें कि धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बिना सोनोलॉजिस्ट वाले 10 डायग्नोस्टिक सेंटरों को बंद करने के लिए धनबाद के सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास को निर्देश दिया था. जिसमें शंकर डायग्नोस्टिक पॉलिटेक्निक रोड, मैक्स पैथोलैब नया बाजार, साईं डायग्नोस्टिक सिंदरी, कौशल्या डायग्नोस्टिक गोविंदपुर, कौशल्या डायग्नोस्टिक लोहारबरवा बरवाअड्डा, गोविंदपुर जांच घर गोविंदपुर, होप क्लिनिक एवं मेटरनिटी सेंटर निरसा, लायंस क्लब आरएन खरकिया चिरकुंडा, राज प्रिया क्लीनिक मनोरम नगर तथा रोहित क्लीनिक कार्मिक नगर शामिल है. उपायुक्त के इस निर्देश पर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा ये कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- फायरिंग मामले की जांच करने गई पुलिस पर महिलाओं ने लगाया छेड़खानी का आरोप, जानें क्या है मामला
औचक निरीक्षण और कार्रवाई का निर्देश
साथ ही उपायुक्त ने पीसीपीएनडीटी समिति को हर माह विभिन्न डायग्नोस्टिक सेंटर का औचक निरीक्षण करने, पीसीपीएनडीटी एक्ट का सख्ती से अनुपालन करने एवं उल्लंघन होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- थानों के पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकऑफ, डीजीपी एमवी राव की पहल