पूजा सिंघल से पूछताछ शुरू, पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार भी ईडी ऑफिस में मौजूद)
ज्यादा इंश्योरेंस क्लेम मिलने पर कंपनियों को हुआ घाटा
बता दें कि पिछले कुछ समय से इंश्योरेंस कंपनियों को बहुत ज्यादा इंश्योरेंस क्लेम मिल रहे हैं. जिससे उनको भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में अब कंपनियां इस घाटे को कवर करने के लिए अपना शुल्क बढ़ाने की तैयारी में है. यानी इंश्योरेंस कंपनियां अपना घाटे का बोझ आम-आदमी पर डालने की तैयारी में है. इसका असर ऑफलाइन और ऑनलाइन पॉलिसी की बिक्री पर पड़ सकता है. इसे भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jk-lg-manoj-sinha-offers-prayers-at-8th-century-martand-sun-temple-asi-objected/">जम्मू-कश्मीर: एलजी मनोज सिन्हा ने 8वीं शताब्दी के मार्तंड सूर्य मंदिर में पूजा की, ASI ने एतराज किया
कुछ कंपनियां प्रीमियम में पहले ही कर चुकी हैं बढ़ोतरी
बता दें कि कई इंश्योरेंस कंपनियों ने पहले ही प्रीमियम में बढ़ोतरी कर दी है. मणिपाल सिग्ना प्रोहेल्थ ने अपने प्रोडक्ट्स के दामों में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की है. मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक प्रसून सिकदर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उपचार संबंधी प्रोटोकॉल में कई बदलाव आये हैं. जिससे क्लेम्स महंगे हुए हैं. इसके मद्देनजर कंपनी ने तीन साल में पहली बार बीमा की कीमतें बढ़ायी हैं. दूसरी तरफ स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 15 फीसदी की वृद्धि की है. कंपनी के प्रबंध निदेशक आनंद रॉय ने बताया कि फिलहाल प्रमुख उत्पादों की कीमत बढ़ायी गयी है. अगर जरुरत पड़ी तो अन्य प्रोडक्ट्स के दाम भी बढ़ेंगे. इसे भी पढ़े : आम">https://lagatar.in/emi-burden-increased-on-common-man-5-banks-increased-interest-rate/">आमआदमी पर बढ़ा EMI का बोझ, 5 बैंकों ने बढ़ायी ब्याज दर
साल 2021 में भारत में सर्वाधिक स्वास्थ्य महंगाई दर
रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट की मानें तो वित्त वर्ष 2021-22 में कोविड-19 संबंधी दावों की संख्या में वृद्धि होगी. 2020-21 में यह कुल स्वास्थ्य दावों का 6 फीसदी था. जो 2021-22 में बढ़कर 11-12 फीसदी हो सकता है. मालूम हो कि साल 2021 में भारत में 14 फीसदी की सर्वाधिक स्वास्थ्य महंगाई दर देखी गयी. भारत के बाद 12 फीसदी के साथ चीन दूसरे नंबर पर है. वहीं इंडोनेशिया और वियतनाम 10 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर रहे. जबकि फिलीपीन्स में स्वास्थ्य महंगाई दर 9 फीसदी दर्ज की गयी. इसे भी पढ़े : हरे">https://lagatar.in/stock-market-opened-on-green-mark-sensex-rose-157-points-infosys-top-loser/">हरेनिशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 157 अंक चढ़ा, इंफोसिस टॉप लूजर [wpse_comments_template]

Leave a Comment