की न्यूज डायरी।।पहली जनवरी।।वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़,12 मरे।।किसानों के खातों में रकम।।हरियाणा में लैंडस्लाइड,12 गाड़ियां दबीं।। खरसावां में सीएम हेमंत की घोषणा।।बिहार के अलावा कई वीडियो।
नव वर्ष की खुशियां मनाएं लेकिन सावधानी बरतें
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नव वर्ष की खुशियां मनाएं लेकिन सावधानी बरतें. वहीं 24 घंटे से मंदिर में चल रहे अखंड हरिकीर्तन का आज समापन हो गया. इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया. जुबिली पार्क से सटे इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि जुबिली पार्क की घेराबंदी के निमित्त हो रही खुदाई के दौरान पत्थर का बड़ा शिवलिंग जमीन से निकला. उक्त शिव लिंग को उसी स्थल पर स्थापित कर दिया गया. चूंकि पहले से वहां अनुमंडल कोर्ट एवं न्यायिक कोर्ट कार्यरत था. इसलिए इसका नामकरण श्री श्री चंद्रमौलेश्वर कचहरी बाबा मंदिर पड़ा. आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमिटी के पुजारी पंडित जय कृष्ण झा, अध्यक्ष अजय सिंह, भोला शुक्ला, दिलीप जायसवाल, उत्तम चक्रवर्ती, मनोज कुमार, दिनेश तिवारी, कन्हैया कुमार, आशीष एवं का सराहनीय योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: रजरप्पा">https://lagatar.in/rajrappa-crowd-of-devotees-gathered-in-maa-chhinnamastika-temple-in-the-new-year/">रजरप्पा: नये साल में उमड़ी मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
मंदिर कमिटी को एसडीएम ने भेजा कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन का नोटिस
कचहरी बाबा मंदिर के वार्षिकोत्सव में निकाली गई कलश यात्रा में अपार भीड़ को देखते हुए एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने मंदिर कमिटी को नोटिस जारी किया है. कमिटी के अध्यक्ष अजय सिंह एवं व्यवस्थापक कन्हैया कुमार के नाम जारी नोटिस में कोविड-19 गाइड-लाइन का उल्लंघन बताते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि वार्षिकोत्सव के दौरान गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय होकर ही स्वर्णरेखा नदीं तट पर गई. वहां से जल लेकर पुनः कलश यात्रा उसी मार्ग से मंदिर पहुंची. इस दौरान अनुमंडल प्रशासन की ओर से इसकी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी गई. दूसरी ओर मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने नियमों का पालन किया. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-neither-will-go-to-disco-nor-go-to-hotel-will-celebrate-new-year-at-babas-rate-devotees-dance-on-the-hymn/">चांडिल: ‘न डिस्को जाएंगे न होटल जाएंगे, नया साल बाबा के दर पर मनाएंगे…’ भजन पर झूमे श्रद्धालु [wpse_comments_template]

Leave a Comment