Search

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित

Dhanbad : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता  के कोरोना संक्रमित होने पर आज 9 जनवरी को धनबाद के बैंक मोड़ चैंबर अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता प्रभात सुरोलिया द्वारा उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन का आयोजन किया गया, पांच पुरोहितो ने पूरे विधि विधान से अनुग्रह नगर स्थित हनुमान  मंदिर मे हवन एवं पूजा अर्चना की. प्रभात सुरोलिया ने कहा कि बन्ना गुप्ता जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर कामपर लौटें, यही प्रभु से विनती की गई है . बन्ना गुप्ता की इस कोरोना काल में सख्त जरूरत है. उनकी कार्यकुशलता के कारण हमलोग कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर को बहुत ही बेहतर तरीके से मात  दे चुके हैं. इस बार  तीसरी लहर पर भी काबू पा लेंगे. मौके पर पुरोहित गणेश पांडे, गिरेंदर् पांडे, अनिरुद्ध पांडेय, सौरव पांडे, अजय पांडे, निर्मल पोद्दार, मनोज चांदवासिया, अनूप गाडि, गुड्डू श्रीवासतव, शंभु सहित कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp