Search

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी, खुद को घर में किया आइसोलेट

Ranchi :  राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. इसके चपेट में हजारों लोग हर रोज आ रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लोगों से अपील किया है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना जांच जरूर करवाएं. उन्होने कहा कि पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी. जिसके बाद टेस्ट कराया और कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी स्वास्थ्य मंत्री पॉजिटिव हुए थे. इस दौरान वे रिम्स के पेइंग वार्ड में करीब 1 सप्ताह तक भर्ती थे. अभी स्वास्थ्य मंत्री घर में ही आइसोलेट है. उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. https://twitter.com/BannaGupta76/status/1479742228012494848

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp