Search

झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन

Ranchi :   स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज बुधवार को 13वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप और प्रथम झारखंड इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम खेलगांव स्थित टिकैत उमरावं शूटिंग स्टेडियम में आयोजित किया गया. बन्ना गुप्ता ने राइफल से निशाना लगाकर प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया. इस चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. शूटिंग चैंपियनशिप का समापन 1 जुलाई को होगा. (पढ़ें, रुबिका">https://lagatar.in/rubika-pahadin-murder-case-aamir-mahtab-and-gulera-get-bail-from-hc/">रुबिका

हत्याकांड : आमिर, महताब और गुलेरा को HC से बेल, थाना में रोज लगानी होगी हाजिरी)

झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के बीच समन्वय का काम करेगी 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-11-31.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के बीच समन्वय का काम करेगी. खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव सहायता सरकार प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने में खेल मंत्री भी लगातार प्रयास कर रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए 40 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को नियुक्त करने का काम किया है. झारखंड के लोग शुरू से निशाना लगाने में माहिर होते हैं और तीर धनुष से निशाना लगाते हैं. राइफल शूटिंग में भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.  पृथ्वीराज चौहान की चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री  ने कहा कि उन्होंने केवल आवाज पर निशाना लगाने का काम किया था. इसे भी पढ़ें :  रांची:">https://lagatar.in/ranchi-building-jphcl-which-brightens-police-stations-barracks-jharkhand-will-also-shine-will-be-renovated-for-about-5-crores-2/">रांची:

झारखंड के थानों, बैरक को चमकाने वाले JPHCL का भवन भी चमकेगा, 4.99 करोड़ में होगा जीर्णोधार

4 दिवसीय प्रतियोगिता में 600 से अधिक खिलाड़ी ले रहे भाग 

इस मौके पर जेएसएसपीएस के सीओ जीके राठौर ने कहा कि सीसीएल और झारखंड सरकार मिलकर खिलाड़ियों के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि होटवार स्थित स्टेडियमों का बेहतर उपयोग हो, इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि 4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. पहली बार स्कूली बच्चों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है.

झारखंड के खिलाड़ी विदेशों में भी कर रहे बेहतर प्रदर्शन

झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस राज्य में निशानेबाजी खेल की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में स्थान बना रहे हैं और विदेशों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद कॉम्पिटिशन की शुरुआत हुई. इस प्रतियोगिता का समापन एक जुलाई को होगा. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-kumar-gaurav-becomes-president-of-jharkhand-state-youth-commission-vishal-amber-and-sunil-tudu-appointed-as-members/">रांची

: कुमार गौरव बने झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष, विशाल अंबर व सुनील टुडू सदस्य नियुक्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp