Jamshedpur : लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित नील सरोवर तालाब छठ घाट पर सांध्य अर्घ्य दिया तथा पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने भगवान भास्कर से राज्य और देशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के की प्रार्थना की. मौके पर उनकी पत्नी सुधा गुप्ता सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. छठ पर्व को लेकर नील सरोवर तालाब को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई
में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या [wpse_comments_template]
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी संग कदमा नील सरोवर घाट में दिया सांध्य अर्घ्य

Leave a Comment