स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धरती आबा को दी श्रद्धांजलि, कहा- महापुरूषों के सपने का झारखंड बनाना है
Jamshedpur : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर सोमवार को बिरसानगर स्थित संडे मार्केट में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर डीसी सूरज कुमार, एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन सहित जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. मंत्री ने उपस्थित लोगों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को झारखंड राज्य दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज के ही दिन वर्ष 2000 को झारखंड अलग राज्य की स्थापना हुई थी. आज हम सभी राज्य स्थापना दिवस भी मना रहे हैं. इस युवा राज्य को भगवान बिरसा मुंडा के बताए मार्ग पर ले जाना है. उन महापुरुषों के सपनों के झारखंड का निर्माण करना है. यह अवसर हमें भगवान बिरसा मुंडा को याद करने के साथ-साथ यह संकल्प लेने का भी दिन है.

Leave a Comment