Search

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- टाटा के वंशज उनके आदर्शों को भूल सिर्फ पैसा कमा रहे

Jamshedpur : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार सुबह 10 बजे बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में जमशेद जी नसरवानजी टाटा की प्रतिमा के सामने प्रार्थना की. उन्होंने टाटा स्टील के अधिकारियों द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा का अपमान करने से दुखी होकर जमशेदजी नसरवानजी टाटा की प्रतिमा के सामने प्रार्थना की. उन्होंने सर्वप्रथम टाटा जी की प्रतिमा को पानी और गंगाजल से धोया, फिर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद उन्होंने गायत्री मंत्र का जाप किया और टाटा जी से अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. इसके बाद मुंह पर काला कपड़ा बांध कर हाथ में तख्ती लेकर प्रतिमा के सामने नीचे मौन व्रत पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि मेरे विरोध करने पर शहर में कहीं-कहीं दोपहर बाद लाइटिंग कर सजावट का काम किया. [caption id="attachment_185885" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/BANNA-GANGA-JAL-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> नसरवानजी जमशेदजी टाटा की प्रतिमा को गंगा जल से धोते बन्ना गुप्ता.[/caption] इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pmo-worker-held-hostage-sister-shows-fear-of-weapon-theft-in-the-house/">सरायकेला

: पीएमओ कर्मी को बंधक बना और बहन को हथियार का भय दिखा घर में की चोरी
[caption id="attachment_185887" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/BANNA-SAFAI-1-300x274.jpg"

alt="" width="300" height="274" /> गंगा जल से धोने के बाद प्रतिमा को कपड़े से पोछते बन्ना गुप्ता.[/caption] टाटा स्टील के अधिकारियों की इस हरकत से लोग दुखी हैं. टाटा स्टील नरसवानजी के आदर्शों को भूल गई है. उन्होंने यहां फैक्ट्री नहीं लगाई थी, बल्कि आदर्श, सिद्धांत और विचार को जन्म दिया था. विश्वस्तरीय नागरिक सुविधा देने का सपना देखा था. उन्होंने यहां के आदिवासी-मूलवासी की संस्कृति को अपनाया था. भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि दी जाती थी. लेकिन आज टाटा के वंशज सिर्फ पैसा कमाने का काम कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp