Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से विधायक सरयू राय को मानहानि का नोटिस भेजा है. उनका कहना है कि सरयू राय ने झूठा-फर्जी वायरल वीडियो और कथित प्रतिबंधित पिस्टल रखने का आरोप लगाया है. यह दूसरी बार है, जब बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर मानहानि का केस दर्ज कराया है. इससे पहले उन्होंने प्रोत्साहन राशि के झूठे आरोप के जवाब में सरयू राय पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है. (पढ़ें, सासाराम में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में BJP का धरना, पूर्व विधायक की गिरफ्तारी का कर रहे विरोध)
सोशल मीडिया के जरिए लगाते हैं बेबुनियाद आरोप
बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरयू राय अक्सर विभिन्न मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से उनपर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. जिससे उनकी राजनीति और सामाजिक छवि खराब हो रही है. इस तरह के दुष्प्रचार में वे अपने सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट का भी इस्तेमाल करते हैं. कहा कि अब देखना है कि विधायक सरयू राय इस नोटिस के जवाब में क्या देते हैं?
इसे भी पढ़ें : ED के गवाह ने कोर्ट में दिया बयान, साहिबगंज में अवैध खनन हुआ है, इसके साक्ष्य भी मिले हैं