स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों के बेहतर सुविधा मुहैया कराने का दिया आदेश

Jamshedpur : झारखंड के आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर रविवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय और जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार सहित अन्य मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान जिन-जिन घाटों पर कमियां नजर आई मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उसे जल्द दूर करने का निर्देश दिया. खासकर घाटों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा. मंत्री ने कहा कि यह पर्व सात्विक और सफाई के महत्व वाला पर्व हैं. इसलिए इसकी पवित्रता और स्वच्छता का हर हाल में पालन हो. आने जाने वाले मार्गों, बस्तियों और कॉलोनियों में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें. बहुत से श्रद्धालु पैदल चलकर छठ घाट पर आते हैं. इसलिए आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से बहाल रहे और कर्मियों की जिम्मेदारी तय हो.
Leave a Comment