थानों में निजी चालकों की जगह होमगार्ड की बहाली की स्वास्थ्य मंत्री से की मांग

Jamshedpur : झारखंड के गृह रक्षक चालक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्हें मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें जमशेदपुर के थानों में निजी चालकों के स्थान पर दक्ष चालकों की नियुक्ति करने की मांग की गई. इस संबंध में गृह रक्षकों ने गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बीते 27 मई को जारी आदेश की प्रति भी सौंपी जिसमें सभी जिलों को गृह रक्षकों को अधिक से अधिक ड्यूटी देने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कोल्हान प्रमंडल के आरक्षी उप-महानिरीक्षक की ओर से 4 जून 2020 को जारी आदेश की कॉपी भी सौंपी गई. जिसमें उन्होंने जमशेदपुर के सभी थाना प्रभारियों को निजी चालकों के स्थान पर गृह रक्षकों को चालक के रूप में ड्यूटी देने का निर्देश दिया था. संघ के अध्यक्ष अंजना नंदन पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने गृह रक्षकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना तथा इस संबंध में उचित निर्देश देने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में अशोक कुमार सिंह, बिहारी मिश्र सहित अन्य शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment