Search

हेल्थ मिनिस्टर डॉ इरफान ने पाकिस्तान से कहा- खोल लो मोहब्बत की दुकान

Ranchi : झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर डॉ इरफान अंसारी ने अब पाकिस्तान को निशाने पर लिया है. एशिया कप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि कभी-कभी सोचता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट खेलता ही क्यों है? मैच में आते हैं सिर्फ भारत की हाइलाइट्स बनाने के लिए. 

 

बल्ला पकड़ते हैं लेकिन विकेट थमाने के लिए, और हर बार हारने के बाद बस यही बोलते हैं — 'नेक्सट टाइम'. हम लोग तो मोहब्बत की दुकान खोलते हैं, जहां नफरत की कोई एंट्री ही नहीं है, पाकिस्तान को भी कहूंगा, मोहब्बत की दुकान खोलो, बिरयानी की नहीं, क्योंकि हमारे लोग बिरयानी के बहुत शौकीन हैं

 

बहुत कोशिश की कि मैच ना देखूं, लेकिन खुद को रोक नहीं पाया

डॉ इरफान ने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि बहुत कोशिश की कि मैच ना देखूं, लेकिन खुद को रोक नहीं पाया. और जैसे ही देखा, पाकिस्तान फिर से धूल चाट गया अब मैं दावे से कहता हूं, चैंपियन सिर्फ भारत ही बनेगा! 
 

झारखंड में नहीं लागू होने देंगे एसआईआर

डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि झारखंड में एसआईआर नहीं लागू होने देंगे. बिहार में 65 लाख लोगों का नाम काटा गया. क्या उन लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं है. हम विकास की बात करते हैं जबकि विरोधी नाम काटने की बात करते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp