Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की राहुल को सलाह, शवों पर राजनीति करना बंद करे कांग्रेस

 NewDelhi :  कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में सियासत का तापमान भी गरम है. सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के बीच रार बढ़ती चली जा रही है. वर्तमान में राहुल गांधी द्वारा के कोरोना संबंधी डेटा शेयर करने वाले    ट्वीट से भाजपा का पारा चढ़ा हुआ है,  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए  कांग्रेस को सलाह दी कि वह शवों पर राजनीति करना बंद करे.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोरोना से मौत के आंकड़ों से जुड़ा द न्यूयॉर्क टाइम्स का एक ग्राफिक साझा किया था, जिसके बाद भाजपा  कांग्रेस  पर  हमलावर हो गयी है.

इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/7-years-of-modi-682-days-out-of-pmo-470-days-in-country-212-days-abroad-202-days-elections/70231/">मोदी

के 7 साल (2555 दिन), 682 दिन PMO से बाहर, 470 दिन देश में, 212 दिन विदेश में और 202 दिन चुनाव में

 लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस का स्टाइल है

राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन का जवाब था कि लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस का स्टाइल है.लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस का स्टाइल है. पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है कि उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है. लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे. केंद्रीय मंत्री ने एक और ट्वीट कर तीखा पलटवार किया। उन्होंने लिखा, राहुल गांधी को देश की सरकार से ज्यादा अमरीका पर भरोसा है.प्रियंका ने वैक्सीन निर्यात को लेकर घेरा

इसे भी पढ़ें : योगेंद्र">https://lagatar.in/yogendra-yadav-said-pm-modi-is-not-like-manmohan/70189/">योगेंद्र

यादव ने कहा, पीएम मोदी मनमोहन जैसे नहीं हैं, आखिरी समय तक हार नहीं मानेंगे

प्रियंका गांधी ने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला

उधर एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला है.  प्रियंका ने वीडियो ट्वीट शेयर करते हुए वैक्सीन के निर्यात को लेकर सीधे सवाल किये हैं.  उन्होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश को वैक्सीन की कमी के दलदल में धकेल दिया है. सरकार की वैक्सीन नीति पूरी तरह से फेल हो गयी है. उन्हें इन सब की जिम्मेदारी लेनी होगीय

राहुल गांधी मोदी सरकार को हर मुद्दे पर घेरते आ रहे हैं

बता दें कि राहुल गांधी कोरोना संकट के दौरान मोदी सरकार को हर मुद्दे पर घेरते आ रहे हैं. पिछले दिनों वैक्सीनेशन को लेकर राहुल ने सरकार पर निशाना साधा था.  राहुल ने कहा था कि सरकार ने यहां के लोगों की अनदेखी कर विदेशों में अपनी छवि सुधारने के लिए वैक्सीन का निर्यात कर दिया.   हुल गांधी ने टूलकिट मामलों पर भी सरकार को घेरा था. कांग्रेस ने इस मामले में कई मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

[wpse_comments_template]