Search

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी

Ranchi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल हुए. यात्रा भागलपुर पहुंची तो मंत्री अंसारी अपने दलबल के साथ पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.

 

यात्रा के दौरान उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता का संकल्प दोहराया.

 

डॉ अंसारी ने कहा कि यह केवल यात्रा नहीं बल्कि लोकतंत्र की असली लड़ाई है. जब वोट पर डाका डाला जाए और लोकतंत्र पर हमला हो तो हर सच्चे जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि जनता के साथ खड़ा हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने साबित कर दिया है कि अब जनता चुप नहीं बैठेगी और वोट की चोरी करने वालों को नकार देगी.

 

उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह यात्रा जनता के अधिकार की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक पहल है. डॉ अंसारी ने दावा किया कि यह जनांदोलन सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि बंगाल, उत्तर प्रदेश और पूरे देश में लोकतंत्र की नई कहानी लिखेगा.

 

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सत्ता बदलने का नहीं बल्कि देश और संविधान बचाने का है. उन्होंने जनता से अपील की कि अपने वोट की ताकत को पहचानें और लोकतंत्र विरोधी ताकतों को जवाब दें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp