Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को रिम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर आईसीयू में भर्ती मरीज पुष्पा देवी से मुलाकात की. उन्होंने मरीज का हालचाल जाना. इलाज कर रहे क्रिटिकल केयर विभाग के हेड डॉ प्रदीप भट्टाचार्य से बीमारी संबंधित जानकारी ली. साथ ही मंत्री ने बेहतर इलाज का निर्देश दिया. परिजनों को इलाज में हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिया. बताते चलें कि पुष्पा देवी पिछले 15 दिनों से ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में इलाजरत है. फेफड़े में संक्रमण और सांस की परेशानी के कारण उन्हें बीते 18 मार्च को भर्ती किया गया. डॉ प्रदीप भट्टाचार्य के अनुसार मरीज की स्थिति में पहले से काफी सुधार है. मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेन बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डीन डॉ अनिल कुमार, क्रिटिकल केयर के हेड डॉ प्रदीप भट्टाचार्य समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पांच माह बाद झारखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, आठ जिले कोरोना की चपेट में