क्या लगाया आरोप - नियमों का उल्लंघन : डॉ. इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि डॉ. राजकुमार ने प्रोन्नति के मामले में नियमों का उल्लंघन किया है. - विवादित निर्णय : रिम्स निदेशक के फैसले पर कई डॉक्टर सवाल उठा रहे हैं. - हाईकोर्ट में जवाब : सरकार 6 जून को हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश करेगी, जहां डॉ. राजकुमार की बर्खास्तगी के मामले पर सुनवाई होगी.

स्वास्थ्य मंत्री बोले, डॉक्टरों की प्रोन्नति का फैसला नियम विरुद्ध

Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ. राजकुमार द्वारा डॉक्टरों की प्रोन्नति को लेकर लिया गया फैसला नियमों के विरुद्ध है और इसे मान्यता नहीं दी जा सकती. मंत्री के अनुसार, डॉ. राजकुमार ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए "पिक एंड चूज" पॉलिसी अपनाई है, जिससे कई डॉक्टरों में असंतोष है.