Search

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला: सरकारी अस्पतालों में यू-ट्यूबर्स व मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक

Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में अनधिकृत यूट्यूबर्स और मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. उनका कहना है कि ऐसे तत्व संस्थानों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं और इनकी पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वास्थ्य अनुदान, रेडियोलॉजी-पैथोलॉजी, डायलसिस, एनसीडी, सीटी स्कैन, एमआरआई, आईईसी, पीएसए प्लांट समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में मरीजों को इलाज, जांच और दवा की संपूर्ण सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएं.

स्वास्थ्य संस्थानों में सुधार के लिए दिए ये निर्देश

- सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रंग-रोगन और मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे.
- परिसर में रात्रिकालीन रोशनी के लिए हाई मास्ट और सोलर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
- स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद, संचालन और रख-रखाव के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति होगी.
- निविदा प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और एकीकृत करने पर बल दिया गया.

ये कदम उठाए जाएंगे

- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब तक स्वास्थ्य संस्थानों को सशक्त नहीं किया जाएगा, तब तक स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती.
- सभी अस्पतालों में रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी और डायलसिस की स्वयं की यूनिट स्थापित की जाएगी.
- बिचौलियों पर सख्ती: मरीजों से अवैध रूप से पैसे वसूलने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- रिक्त पदों पर नियुक्ति: राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp