Search

रिम्स के प्रशासनिक भवन में स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, मीडिया पर लगाया प्रतिबंध

Ranchi : 11 अक्टूबर को रिम्स के 52वीं शासी परिषद की बैठक होनी है. शासी परिषद की बैठक से पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स के प्रशासनिक भवन में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद है, लेकिन प्रशासनिक भवन के मेन गेट को बंद कर दिया गया है. लोकतंत्र का चौथा स्तंभ "मीडिया" को प्रशासनिक भवन में जाने की अनुमति नहीं है. रिम्स निदेशक ने फरमान जारी कर दिया है कि प्रशासनिक भवन में मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है. मतलब प्रशासनिक भवन में बैठने वाले अधिकारी यह नहीं चाहते कि इस भवन में हो रही गतिविधियों के बारे में जनता को जानकारी मिले. मीडिया को रोकने का सीधा मतलब इसी बात से है. हालांकि प्रशासनिक भवन के बाहर आयोजित कार्यक्रम में निदेशक आसानी से मीडिया से मुखातिब हुए हैं. इसे भी पढ़ें - Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-contestant-crossed-all-limits-was-taking-a-bath-prateek-did-this-act/">Bigg

Boss के कंटेस्टेंट ने की सारी हदें पार, नहा रही थी विधि, प्रतीक ने की ये हरकत

 पिछले 1 महीने से मीडिया के प्रवेश पर रोक

 बता दें कि जीबी से पहले हो रही इस बैठक में ही नहीं इससे पहले भी मीडिया के प्रवेश पर रोक है. किसी भी जानकारी के लिए मीडिया कर्मी रिम्स के प्रशासनिक भवन में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. पिछले 1 महीने से किसी भी मीडिया कर्मी को अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है. जिससे रिम्स में लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णय लोगों तक आसानी से नहीं पहुंच पाते. इसके अलावा इस भवन में चल रही गतिविधियों को छुपाने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/shortage-of-10-rupee-notes-and-coins-in-chaibasa-the-chamber-informed-the-chief-manager-of-sbi/">चाईबासा

में 10 रुपए के नोट और सिक्के की कमी, चैंबर ने एसबीआई के चीफ मैनेजर को दी जानकारी

 रिम्स के सभी बड़े अधिकारी कर रहे हैं बैठक

 बता दें कि रिम्स में जीबी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, रिम्स के निदेशक, रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक समेत अन्य लोग मीटिंग कर रहे हैं. बता दें कि जीबी के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं. जिसमें डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने को लेकर एजेंसी के चयन पर भी मुहर लगना है. वही रिम्स में मैन पावर की बहाली और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें -जज">https://lagatar.in/judge-death-case-hc-directs-cbi-to-give-specific-report-says-nothing-clear-on-investigation-report/">जज

मौत मामला : HC ने सीबीआई को स्पेसिफिक रिपोर्ट देने का दिया निर्देश, कहा – जांच रिपोर्ट पर कुछ भी स्पष्ट नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp