65 साल से अधिक उम्र के बाद घुटने का दर्द आम
डॉ. अनूप मोहन नायर ने बताया कि 65 साल से अधिक उम्र के बाद घुटने दर्द की समस्या आम बात हो गई है. उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में घुटना, कुल्हा, कंधे का प्रत्यारोपण अत्याधुनिक तकनीक से लैस ऑपरेशन थिएटर में किया जाता है. डॉ नायर ने बताया कि एक घुटने के प्रत्यारोपण में 3 दिन का वक्त लगता है. जिसके बाद मरीज आसानी से चल-फिर सकते हैं. इसे भी पढ़ें- तो">https://lagatar.in/so-is-the-worlds-view-on-taliban-changing/">तोक्या तालिबान को लेकर बदल रह है दुनिया का नजरिया !
री-चेकअप कैंप में घुटना प्रत्यारोपण कराने वाले मरीज पहुंचे
रांची के मेट्रो गली की रहने वाली 58 वर्षीय गिरधर देवी ने कहा कि लंबे समय से घुटने के दर्द से परेशान थीं. कई अस्पतालों में दिखाया, लेकिन राहत नहीं मिल रही थी. हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल में डॉ. अनूप मोहन नायर ने घुटने का प्रत्यारोपण किया और अब बिल्कुल स्वस्थ हूं. उन्होंने कहा कि मैं रोज मॉर्निंग वॉक करती हूं और घर के सारे काम भी करती हूं. वहीं उमा देवी, राधा रानी समेत अन्य मरीजों जिन्होंने अपने घुटने का प्रत्यारोपण कराया था, उन्होंने भी अनुभव साझा किया. इसे भी पढ़ें- बैंकों">https://lagatar.in/10-lakh-employees-of-banks-remained-on-strike-media-turned-their-backs-avoid-telling-big-mess-lagatar-in/">बैंकोंके 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर रहे, मीडिया का मुंह फेरना- बड़ी गड़बड़ी को बताने से बचना है
Leave a Comment