रिम्स की व्यवस्था में होगा सुधार- डॉ कामेश्वर प्रसाद
इस दौरान रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि यह बैठक रिम्स की व्यवस्था को लेकर की गई है. नए भवन का निर्माण, ब्लड बैंक की व्यवस्था, वाणिज्य विभाग के कामकाज, रिम्स के भवनों के मेंटेनेंस समेत खामियों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि यह एक विस्तृत बैठक थी. जिसमें सभी विभागों के एचओडी और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया. इससे आने वाले समय में रिम्स की व्यवस्था में सुधार होगा. इसे भी पढ़ें- खूंटी">https://lagatar.in/two-lakh-plfi-militant-arrested-in-khunti-accused-of-killing-three-including-bjp-leader/40136/">खूंटीमें दो लाख का इनामी PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, भाजपा नेता समेत तीन की हत्या का है आरोपी
तीन घंटे चली बैठक में इनकी रही उपस्थिति
स्वास्थ्य सचिव ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में करीब 3 घंटे तक बैठक की. इस बैठक में रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद, सुप्रिटेंडेंट डॉ विवेक कश्यप, डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ संजय कुमार, सीटीवीएस विभाग के चिकित्सक डॉ अंशुल कुमार, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ जेके मित्रा, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ उमेश प्रसाद समेत अन्य विभागों के एचओडी शामिल हुए. इसे भी देखें- खूंटी">https://lagatar.in/two-lakh-plfi-militant-arrested-in-khunti-accused-of-killing-three-including-bjp-leader/40136/">खूंटीमें दो लाख का इनामी PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, भाजपा नेता समेत तीन की हत्या का है आरोपी

Leave a Comment