Dhanbad : नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम में सिविल सर्जन श्याम किशोर कांत और डॉ आद्या ने 18 दिसंबर को संयुक्त रूप से दीप जला कर डाक्टर चेंबर का उद्घाटन किया. अब प्रतिदिन पहला कदम स्कूल के डॉक्टर चेंबर में डेंटिस्ट, फि़जि़शियन, स्पीच थेरेपिस्ट, मनोचिकित्सक बच्चों का इलाज कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में सहायक होंगे. सिविल सर्जन श्याम किशोर कांत ने कहा कि पहला कदम की यह बहुत अच्छी पहल है. दिव्यांग बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर चेंबर का खुलना सराहनीय कार्य है. उन्होनें डॉक्टर चेम्बर में प्रतिदिन के लिए एक नर्स की व्यवस्था का आश्वासन दिया. डॉ आद्या ने संचालिका अनीता अग्रवाल द्वारा दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की प्रशंसा की. उन्होंने पहला कदम के बच्चों के लिए ऑटोमेटिक बीपी मशीन भेंट की. आज कई दिव्यांग बच्चों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया. यह भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/crpfs-search-operation-in-search-of-naxalite-krishna-hansda/">नक्सली
कृष्णा हांसदा की तलाश में सीआरपीएफ का सर्च अभियान [wpse_comments_template]
दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में स्वास्थ्य सेवा शुरू

Leave a Comment