
कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की एंटीबॉडी होता है मजबूत, दोबारा होने का खतरा कम

New delhi : कोरोना से जंग जीतनेवाले मरीजों के लिये खुशखबरी है. एक नए अध्ययन में पता चला है कि इस रोग से उबरने वालों के शरीर में मजबूत एंटीबॉडी के रूप में एक रक्षा कवच बन जाता है. यह कम से कम पांच महीने तक कायम रहता है. इससे उन्हें कोरोना वायरस से दोबारा positive होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. जर्नल ऑफ साइंस में छपे रिसर्च के मुताबिक एंटीबॉडी की प्रतिक्रिया का संबंध शरीर द्वारा सार्स-सीओवी-2 वायरस को निष्प्रभावी करने से है, जिससे संक्रमण होता है. अमेरिका स्थित माउंट सिनाई अस्पताल में कार्यरत और रिसर्च पेपर के लेखक फ्लोरियन क्रेम्मर ने कहा कि, रिसर्च में हमने पाया कि हल्के या मध्यम दर्जे के लक्षण वाले 90 प्रतिशत कोरोना मरीजों में बनी एंटीबॉडी महीनों तक वायरस को निष्प्रभावी रखने में मजबूती से काम करती है.
Leave a Comment